Asia Cup Free Me Kaise Dekhe Live // एशिया कप फ्री में कैसे देखें

Asia Cup Free Me Kaise Dekhe Live: Asia Cup 2023 30 अगस्त से शुरू हो चुका है। पहला मैच पाकिस्तान बनाम नेपाल के बीच हुआ जिसमें पाकिस्तान ने काफी शानदार तरीके से जीत हासिल की। जिससे पाकिस्तान की मनोबल काफी बढ़ी हुई है।

Asia Cup Free Me Kaise Dekhe Live: एशिया कप 2023 का सभी मैच फ्री में कैसे देख सकते हैं हम आपको आज बताने वाले हैं एशिया कप 2023 के साथ-साथ वर्ल्ड कप 2023 के सभी माचो का मजा भी बिल्कुल फ्री में ले सकते हैं अगर आप लोग बिल्कुल ध्यान से इसे पढ़ लेते हैं।Asia Cup Free Me Kaise Dekhe Live
Jio Cinema अपने यूजर्स को आईपीएल का लाइव प्रसारण बिल्कुल फ्री में दिखाया था वही बात करें हॉटस्टार की तो इस साल से पहले आईपीएल लाइव मैच देखने के लिए 400 से ₹500 लिया करता था लेकिन जिओ सिनेमा के आने के कारण इस साल सभी यूजर्स को आईपीएल लाइव मैच बिल्कुल फ्री में देखने को मिला इसके बाद हॉटस्टार वाले को भी कुछ आईपीएल मैच टीवी चैनल पर फ्री वाले पर लाइव फ्री में दिखाना पड़ा
अब एंड्रॉयड यूजर्स को भी बिल्कुल फ्री में देखने को मिलेगा क्योंकि अगर ऐसा नहीं करता है तो जियो फ्री में रिचार्ज को दिखाता रहेगा और यूजर्स उसके पास जाता रहेगा इस सभी बात को ध्यान में रखते हुए disney+ हॉटस्टार वालों ने भी अपना यूजर्स बचाने के लिए एशिया कप और वर्ल्ड कप लाइव मैच बिल्कुल फ्री में दिखाने का फैसला किया है
तो अब बात है कि आप लोग कैसे लाइव मैच बिल्कुल फ्री में हॉटस्टार की मदद से देख सकते हैं




कब होगा IND vs PAK मैच?

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 2 सितंबर, शनिवार को खेला जाएगा. भारतीय समयनुसार मुकाबले की शुरुआत दोपहर 3:00 बजे से होगी. वहीं टॉस 2:30 पर फेंका जाएगा.

कहां होगा मुकाबला?

भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला पल्लेकल के पल्लेकल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

भारत में टीवी पर कैसे देखें IND vs PAK मैच लाइव?

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले इस महामुकाबले को इंडिया में स्टार सपोर्ट्स के ज़रिए टीवी पर लाइव प्रसारित किया जाएगा.

टीवी राइट्सः  टीवी राइट्स की बात करें, तो स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क एशिया कप 2023 मैच का सीधा प्रसारण कर रहा है। स्टार स्पोर्ट्स एशिया कप 2023 मैचों का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एचडी, स्टार स्पोर्ट्स सलेक्ट 1, स्टार स्पोर्ट्स, स्टार स्पोर्ट्स 2, सलेक्ट 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स तमिल पर करेगा।


डिज्नी हॉटस्टार ने क्यों उठाया एशिया कप, वर्ल्ड कप के मैचों को फ्री में दिखाने का कदम?

क्रिकेट फैंस के लिए ये खबर किसी तोहफे से कम नहीं है। माना जा रहा है कि डिज्नी + हॉटस्टार ने ये कदम जियो सिनेमा ऐप को टक्कर देने के लिए उठाई है, जिसने इस साल आईपीएल की लाइव स्ट्रीमिंग फ्री में करते हुए यूजस से कोई पैसे चार्ज नहीं किए हे। आईपीएल डिजिटिल राइट्स रिलांयस की वॉयकॉम-19 के हाथों गंवाने हाथों गंवाने के बाद इस साल अप्रैल से जून के दौरान हॉटस्टार ने 1.25 करोड़ पेड सब्सक्राइबर्स गंवाए हैं।

 

  1. सबसे पहले आपको अपने प्ले स्टोर या ऐप ऐप स्टोर से disney+ हॉटस्टार को इंस्टॉल करना होगा।
  2.  इसके बाद आपको disney+ हॉटस्टार को ओपन करना है और जो भी परमिशन मांगे उसे आलो कर देना है फिर आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर लॉगिन कर लेना है उसके बाद आप एशिया कप और वर्ल्ड कप के सभी माचो का लाइव बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं

एशिया कप 2023 डिटेल्स (Asia Cup 2023 details)

संस्करण: 16वां

आयोजक: एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC)

फॉर्मेट: वनडे

टीमें: 6

कब से कब तक: 30 अगस्त-17 सितंबर

मेजबान देश: पाकिस्तान, श्रीलंका

एशिया कप 2023 का पूरा शेड्यूल (Asia Cup 2023 Full Schedule):

30 अगस्त: पाकिस्तान vs नेपाल, मुल्तान, दोपहर 3:30 बजे (भारतीय समयानुसार)

31 अगस्त: श्रीलंका vs बांग्लादेश, पल्लेकेले, दोपहर 1:00 बजे (भारतीय समयानुसार)

2 सितंबर: भारत vs पाकिस्तान, पल्लेकेले, दोपहर 1:00 बजे (भारतीय समयानुसार)

3 सितंबर: बांग्लादेश vs अफगानिस्तान, लाहौर, दोपहर 1:30 बजे (भारतीय समयानुसार)

4 सितंबर: भारत vs नेपाल, पल्लेकेले, दोपहर 1:00 बजे (भारतीय समयानुसार)

5 सितंबर: अफगानिस्तान vs श्रीलंका, लाहौर, दोपहर 3:30 बजे (भारतीय समयानुसार)

6 सितंबर: A1 vs B2, लाहौर, दोपहर 3:30 बजे (भारतीय समयानुसार)

9 सितंबर: B1 vs B2, कोलंबो, दोपहर 2:00 बजे IST (भारतीय समयानुसार)

10 सितंबर: A1 vs A2, कोलंबो, दोपहर 2:00 बजे IST (भारतीय समयानुसार)

12 सितंबर: A2 vs B1, कोलंबो, दोपहर 2:00 बजे IST (भारतीय समयानुसार)

14 सितंबर: A1 vs B1, कोलंबो, दोपहर 2:00 बजे IST (भारतीय समयानुसार)

15 सितंबर: A2 vs B2, कोलंबो, दोपहर 2:00 बजे IST (भारतीय समयानुसार)

17 सितंबर: TBC vs TBC, कोलंबो, दोपहर 2:00 बजे IST (भारतीय समयानुसार)

Leave a comment

https://crowsnestweymouth.com/

situs idn poker

idn poker online

bonus new member

spaceman slot

mahjong slot

mahjong slot

slot vietnam

slot thailand

slot777

rtp slot

joker123

slot bet 100

slot thailand

slot kamboja

https://portal.udomsaccos.co.tz/

https://beachesplumbing.com.au/