आज मैं आपके लिये Islamic Shayari in Hindi लेकर आये है क्योकि आप Beautiful Islamic Shayari ढूंढ रहे है इसीलिए Islamic Shayari लाये है आज इस पोस्ट में आपको इस्लाम के ऊपर हिंदी शायरी देने जा रहा हूँ। इस्लाम एक ऐसा मजहब है जो कभी किसी का बुरा नहीं सोचता इस्लाम अल्लाह का दीन है। इस पोस्ट के अंदर आपको Islamic Shayari On Life, Islamic Mohabbat Shayari in Hindi और भी इस्लाम से जुडी शायरियां पढ़ने को मिलेंगी। इस तरह की इस्लामिक शायरी आपको मिलना मुश्किल है। आप यह लेख अपने मित्रो के साथ Share कर सकते हैं।
Islamic Shayari
खली हाथ भेजा है मुझे
खाली हाथ ही लेजा तू मुझे
एक दिन ऐसा भी आयेगा
जब हमारी हर दुआ कबूल हो जायेगा !
सब्र करो,
रब कभी गम की बारिश बरसता है तो,
कभी खुशियों के सावन भी लाता है।
Shayari Islamic
जो लोग दूसरो को अपनी
दुआओं में शामिल करते हैं…
खुशियाँ सब से पहले उन्हीं के
दरवाज़े पे दस्तक देती हैं…!!
खाना रोज खाता हूं, पानी रोज पीता हूं
बाजार रोज जाता हूं, मस्जिद 7 दिन में जाता हूं
और कहता हूं जुम्मा मुबारक भाई !!
कुछ खो के बहुत कुछ पाया है,
गलत राह छोड़ कर मुसाफिर लौट आया है,
सुकून मिलता है सजदों में,
वक़्त लगा पर सही समाज आया है।
इस्लामिक शायरी
किताब ने इल्म देती हैं,
हिदायत सिर्फ अल्लाह देता है.!
दुआ किया करो और दुआ के साथ सबर भी किया करो
क्योंकि अल्लाह सबकी सुनते हैं पर
किसी किसी को सबर के लिए भी चुनते हैं।
उस दिन भी कहा था और आज भी कहते है,
सिर्फ उम्र ही कम है,
लेकिन जज्बा तो दुनिया को मुट्ठी में करने का रखते है
Islamic Shayari Hindi Me
“धागा ही समझ, तू अपनी “मन्नत” का मुझे
तेरी दुआओ के मुकम्मल होने का दस्तूर हूँ मैं”
खूबसूरत रिश्ता है मेरे और खुदा के बीच,
ज्यादा हम मांगते नहीं कम वो देता नहीं।
कभी-कभी आप सोच सकते हैं,
कि सब कुछ गलत हो रहा है,
फिर भी आपको यह एहसास नहीं है,
कि अल्लाह सब कुछ सीधा कर रहा है
Islamic Shayari in Hindi
जो बंदा किसी को माफ कर देता है,
अल्लाह उसके बदले उसकी इज्जत बढ़ा देते हैं।
माँ ना होगी तो वफा कौन करेगा,
यूँ ममता का हक अदा कौन करेगा,
या खुदा सलामत रखना सदा सबकी माँ को ,
वरना हमारी जिंदगी की दुआ कौन करेगा।
जमीन वालों पर कभी आसमान वाले ने ज़ुल्म नहीं किया,
जमीन वालों पैर हमेशा जमीन वालों ने ही ज़ुल्म किया है!
Islamic Shayari hindi
सब कुछ अल्लाह की मर्ज़ी से होता है,
अल्लाह की मर्ज़ी के बिना एक पत्ता भी नहीं हिल सकता।
हम आपको याद करते हैं,
महे रमज़ान में यही फरियाद करते हैं,
बख्शे हर गुनाह ख़ुदा सब के,
बस यही दुआ करते हैं।
Google से दुनिया का हर रास्ता देखा जा सकता है,
लेकिन जन्नत का रास्ता सिर्फ क़ुरान से ही दिखता है!
Islamic Shayari Dp
“मुल्क लुट जाएगा ये आसार नज़र आते हैं,
अब हुकूमत में सब मक्कार नज़र आते हैं,
मुल्क की आज़ादी में लुटा दीं जानें हमने,
और बेहयाओं को हम ही ग़द्दार नज़र आते हैं
बिकने वाले और भी है जाकर खरीद लो,
हम “Muslim”कीमत से नहीं किश्मत से मिला करते है.
जिस इंसान को गुस्सा ज्यादा आता है,
वो इंसान प्यार ही उतना करता है,
और वो उतना ही साफ दिल रखता है!
Urdu Islamic Shayari in Hindi
अल्लाह मुझे तेरा साथ जिंदगी भर नहीं चाहिए
बल्कि जब तक तू साथ है
तब तक जिंदगी चाहिए.
मत रख इतनी नफ़रतें अपने दिल में ए इंसान
जिस दिल में नफरत होती है उस दिल में रब नहीं बसता”
अगर रब दे तोह कोई छीन नहीं सकता ,
अगर वो चीन ले तोह कोई दे नहीं सकता
Islamic Shayari On Life
सरकार कोई भी आए, पर अच्छे दिन
नमाज पढ़ने से ही आएंगे !!
अगर तुम एक सफल जिंदगी चाहते हैं तो
अपने मां बाप की इज्जत और देखभाल करो।
वो लोग भी चलते है आजकल तेवर बदलकर,
जिन्हें हमने ही सिखाया था चलना संभल कर.
Islamic Shayari 2 Line
अनोखे रंगो में लिप्त आज दिवाली की ये रात निराली है
गली गली है रौशनी, और हर तरफ बस खुशहाली है।
मुफ्त में नही आता ये शायरी का हुनर,
इसके बदले ज़िन्दगी हमसे खुशियों का सौदा करती है
हवा अगर मौसम का रुख बदल सकती है तो
दुआएं मुसीबत के पल बदल सकती है।
Beautiful Islamic Shayari
“सजदे की खूबसूरती यह है कि*
*हम फर्श पर सिर रख कर जो कहते है*
*वो अर्श पर सुनी जाती है।
एक दिन ऐसा भी आयेगा,
जब हमारी हर दुआ कबूल हो जायेगा !
न दौलत काम आएगी,
न ताक़त काम आएगी,
क़यामत के दिन सिर्फ मुहम्मद
की मोब्बत काम आएगी.
Mohabbat Islamic Shayari
न दौलत काम आएगी,
न ताक़त काम आएगी,
क़यामत के दिन सिर्फ मुहम्मद
की मोब्बत काम आएगी.
न आना मौत की अभी मेरा किरदार बाकि हे
लाया था जो अपने रब से वो उधार बाकि हे
दीद तो हो गई बहोत खुशियो की ग़ालिब
लेकिन अभी आक़ा के रोज़े का दीदार बाकि हे
और उस दिन सब मोहब्बते झूठी लगेगी,
जब सुनोगे, या रब्ब मेरी उम्मत, या रब्ब मेरी उम्मत।
Islamic Shayari Attitude
उस जगह मत जाओ जहाँ लोग आप को बर्दाश्त करते हो,
बल्कि वह जाओ जहाँ लोग एप्प का इंतज़ार करते हो!
बदला लेने वालो से मत डरो,
माफ़ करने वालो से डरो,
क्युकी उनका बदला फिर अल्लाह लेता है।
धोखा मिलता है जब प्यार में,
जिंदगी में उदासी छा जाती है,
सोचते है छोड़ देंगे इस दुनिया को,
कमबख्त कॉलेज में दूसरी आ जाति है|
Allama Iqbal Islamic Shayari
जिसमे जितना सबर होगा,
उसकी दुआओ में उतना असर होगा।
हां अल्लाह, मुझे ऐसी आंखें दे दो जो लोगों में सबसे अच्छी हों,
एक दिल जो सबका बुरा माफ करता है,
एक दिमाग जो बुरे को भूल जाता है,
और एक आत्मा जो कभी विश्वास नहीं खोती है
मिट जायगा गुनाहो का तसव्वुर इस जहाँ से,
अगर हो जाये यक़ीन की खुदा देख रहा।
Islamic Sher Shayari
जो लोग अल्लाह की राहत पर खर्च करने में कंजूसी करता है,
वह मूल रूप से अपने ही साथ कंजूसी करता है।
कर ले दुआ आज किसी के लिए,
कल तू भी तरसेगा इसी के लिए
इंसान का मुक़दर उतनी ह़ी बार बदलता हैं,
जितनीं बार वों अल्लाह से दुआ करता हैं।
Islamic Best Shayari
जितना अधिक समय आप अल्लाह के साथ बिताएंगे,
उतना ही अधिक वह आपको चंगा करेगा.!
तमन्ना आपकी सब पूरी हो जायें,
हो आपका मुक़द्दर इतना रौशन कि,
आमीन कहने से पहले आपकी हर दुआ कबूल हो जाये।
वो नमाज़ ऐ इश्क़ हमें भी सीखा या रब,
जिसमे हमें सिर्फ अज़ान का इन्तेज़र हो।
Islamic Shero shayari
शुक्र मान की मैंने तुझसे कभी मुलाकात नही की,
वरना तेरे दिल को तेरे खिलाफ कर देता.
सुकून चाहते हो तो नमाज़ पढ़ो,
और अगर सेहत चाहते हो तो रोज़ा रखो।
इबादत वो है जिसमें जरूरतों का ज़िक्र ना हो,
सिर्फ उसकी रहमतों.. का शुक्र हो !!
Islamic Mohabbat Shayari in Hindi
जो शख्स तुम्हे अल्लाह की तरफ ले जाये,
उससे मोहब्बत नहीं बल्कि बेशुमार मोहबत करे।
जिसको तुम से सच्ची मुहब्बत होगी वो
तुमको फज़ुल और नाजाइज़ कामों से रोकेगा
आशिकी उनसे पूछिए जिनके लबो पे,
दुरुद औ सलाम रहता है,
उनके हर ख्याल में हुज़ूर का ही ख्याल रहता है।