IND Vs AUS T20 Series Free Me Kaise Dhekhe
IND Vs AUS के बीच पांच T20 एक दिवसीय सीरीज 23 नवंबर से शुरू हो चुका है और यह सीरीज Hotstar पर नहीं दिखाया जाएगा तो ऐसे में सवाल है कि इस पांच T20 मैच के सीरीज को बिल्कुल फ्री में कब और कैसे और कहां देख सकते हैं अगर यह जानना है और बिल्कुल फ्री में देखना है तो आप लोग इसे पूरा पढ़े।
India को वर्ल्ड कप में Australia खिलाफ फाइनल में जबरदस्त हार का सामना करना पड़ा इसके बाद ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच यह पहला T20 सीरीज होगा ऐसे में देखना होगा की क्या एक बार फिर और Australia टीम इंडिया पर भारी पड़ेगा या फिर टीम इंडिया World Cup Final हारने का बदला इस सीरीज में चुका पाएगी।
हम आपको बताते चलें की इस पांच T20 सीरीज के माचो का कप सूर्यकुमार यादव है जबकि पहले तीन मैच के उप कप्तान रितु राज गायकवाड होंगे वही लास्ट के दो मैच के उप कप्तान श्रेयस अय्यर होंगे। श्रेयस अय्यर लास्ट के दो मैच ही खेलेंगे। जिसमें वह उप कप्तान के रूप में खेलेंगे।
India Vs Australia T20 Series Schedule:
पहला टी20: 23 नवंबर, विशाखापत्तनम
दूसरा टी20: 26 नवंबर, तिरुवनंतपुरम
तीसरा टी20: 28 नवंबर, गुवाहाटी
चौथा टी20: 1 दिसंबर, नागपुर
पांचवां टी20: 03 दिसंबर, हैदराबाद
इन खिलाड़ियों को मिली Indian Team में जगह
रिंकू सिंह
यशस्वी जयसवाल
इशान किशन
तिलक वर्मा
जितेश शर्मा (विकेट कीपर)
प्रसिद्ध कृष्णा
आवेश खान
मुकेश कुमार
अक्षर पटेल
शिवम दुबे
रवि बिश्नोई
वाशिंगटन सुंदर
ऑस्ट्रेलिया की टीम
टीम डेविड
नाथन एलिस
मैथ्यू बेड (कप्तान)
जेसन बेहरनडॉर्फ
सीन एबॉट
एडम ज़म्पा
डेविड वार्नर
मार्कस स्टोइनिसस्टीव स्मिथ
स्टीव स्मिथ
मैट शॉर्ट
तनवीर संघा
ग्लेन मैक्सवेल
स्पेंसर जॉनसन
नाथन एलिस
ट्रैविस हेड
जोश इंग्लिस
इस T20 सीरीज को कब कहां और कैसे फ्री में देख सकते हैं।
हम आप सभी को बताते चलें वर्ल्ड कप का जो लाइव टेलीकास्ट था वह आप लोग टीवी चैनल डीडी स्पोर्ट्स पर बिल्कुल फ्री में देख सकते थे वही बात करें पैसे वाली डिश में तो स्टार स्पोर्ट्स के नेटवर्क के द्वारा आप लोग विश्व कप का पूरा मजा ले रहे थे और स्मार्टफोन की बात करें तो Hotstar के द्वारा बिल्कुल फ्री में दिखाया जा रहा था लेकिन यह सीरीज इन सभी जगह में से किसी पर भी नहीं दिखाया जाएगा।
Cricket Match live Streaming App
लेकिन आप लोग अगर इस सीरीज को अपने टीवी चैनल पर Sports 18 नेटवर्क पर बिल्कुल फ्री में टेलीकास्ट को देख सकते हैं
वही स्मार्टफोन में Jiocinema App को Download करके बिल्कुल फ्री में Live देख सकते हैं।
अगर आपके फोन में जिओ सिनेमा नहीं है तो फिर PlayStore में जाए और जिओ सिनेमा सर्च करके अपने स्मार्टफोन में इसे इंस्टॉल करके मोबाइल नंबर से साइन अप कर फिर आप बिल्कुल फ्री में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रहे हैं इस सीरीज का मजार फ्री में ले पाएंगे