Desh Bhakti Shayari: देशभक्ति को को तो शायरी में तो नही दर्शाया जा सकता लेकिन कुछ दिल को छू जाने वाली देशभक्ति शायरी जो इंसान का देश प्रेम जगा देती है और लोगो में उत्साह भर देती है। आज आप सभी के लिए हम आप सभी के लिए हिंदी में दिल को छू जाने वाली Desh Bhakti Shayari लाये है इसमें दिल को छू जाने वाली देशभक्ति शायरी, Desh Bhakti Shayari in Hindi , जोश भर देने वाली देशभक्ति शायरी 2 line, देशभक्ति शायरी 15 अगस्त का एक शानदार और जबरदस्त सबसे बेस्ट Desh Bhakti Shayari का कलेक्शन जो आप सभी को खूब पसंद आएगा।
Desh Bhakti Shayari
अगर करनी ही है मोहब्बत
तो तिरंगे से कर,
तेरी मौत पर भी साथ होगा
वो तेरा कफ़न बन कर।
हम अपनी एकता से विश्व को हिलाएंगे
अमन और शांति सारी
दुनिया में लाएंगे..!
वतन से खूबसूरत कोई
सनम नहीं होता
तिरंगे से ख़ूबसूरत कोई
कफन नहीं होता।
दिल को छू जाने वाली देशभक्ति शायरी
जूनून दिल में और आँखों पर देशभक्ति की चमक रखता हूँ,
दुश्मन की आवाज़ निकाल दूँ इतना तो सिर्फ आवाज़ में रखता हूँ।
खुशनसीब है वो जो वतन पर मिट जाते है,
मर कर भी वो लोग अमर हो जाते हैं, करता हूँ
उन्हें सलाम ए वतन पर मिटने वालों
तुम्हारी हर साँस में बसता तिरंगे का नसीब है।
मुझे तन चाहिए न धन चाहिए,
बस अमन से भरा ये वतन चाहिए,
जब तक जिंदा रहूँ इस मात्रभूमि के लिए,
और जब मरू तो तिरंगा कफ़न चाहिए…
दिल को छू जाने वाली शायरी हिंदी में
चाहत यही है मुझसे भी इक नेक काम हो जाये,
हर इक सांस ये मेरी इस देश के नाम हो जाये।।।
गुलाम बने इस देश को आजाद तुमने कराया है
सुरक्षित जीवन देकर तुमने कर्ज अपना चुकाया है
दिल से तुमको नमन हैं करते
ये आजाद वतन जो दिलाया है
जब आँख खुले तो धरती हिन्दुस्तान की हो:
जब आँख बंद हो तो यादेँ हिन्दुस्तान की हो:
हम मर भी जाए तो कोई गम नही लेकिन,
मरते वक्त मिट्टी हिन्दुस्तान की हो।
Desh Bhakti Shayari in Hindi
शेर सा जिगर और गजब
के शौक रखता हूँ,
अपने देश के खातिर
हथेली पर जान रखता हूँ।
कर जस्बे को बुलंद जवान
तेरे पीछे खड़ी आवाम
हर पत्ते को मार गिरायेंगे
जो हमसे देश बटवायेंगे।
मैं अपने देश का हरदम सम्मान करता हूँ
यहाँ की मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ
मुझे डर नहीं है अपनी मौत से
तिरंगा बने कफ़न मेरा, यही अरमान रखता हूँ
जोश भर देने वाली देशभक्ति शायरी 2 line
त्याग शहीदों के हम यूँ बदनाम न होने देंगें,
इस आज़ाद की हम शाम न कभी होने देंगें।।
जज्बे ऐसे कि वतन पे कुर्बान है, आसमां गवाह है
शरहद पे खड़े वो हिन्द के जवान है।
एक दिया उनके भी नाम का रख लो पूजा की थाली में,
जिनकी सांसे थम गई हैं भारत माँ की रखवाली में।
Shayari Desh Bhakti
हर रोज न सही मगर
आज तो ये काम करें,
जहाँ भी तिरंगा दिखे
सर उठाकर सलाम करें।
कुछ नशा तिरंगे की आन है
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है
हम लहराएँगे हर जगह
ये तिरंगा नशा ये हिंदुस्तान की शान का है।
आओ झुकर सलाम करे उनको
जिनके हिस्से मे ये मुकाम आता है
खुसनसीब है वो खून जो देश के काम आता है !
दिल को छू जाने वाली गुड मॉर्निंग शायरी
उन वीर सैनिको के लिए दुआ करो दोस्तो
जो सरहद पर दिन रात जग रहे है
तभी हम अपने घरो में चैन की नींद सो रहे है
जो है सौ चुके उन्हें है जगाना,
देशभक्ति को हर देशवासी की साँसो में है बसाना,
अपने देश के तिरंगे को पुरे विश्व में है फैराना।।।
अपनी आजादी को हम
हरगिज मिटा सकते नही
सर कटा सकते हैं लेकिन
सर झुका सकते नही
देशभक्ति शायरी 15 अगस्त
ऐ मेरे वतन के लोगो
तुम खूब लगा लो नारा,
ये शुभ दिन है हम सब का
लहराओ तिरंगा प्यारा,
पर मत भूलो सीमा पर
वीरों ने प्राण गवाए,
कुछ याद उन्हें भी कर लो
जो लौट के घर ना आये।
मेरे खून के क़तरे क़तरे की
बस यही रवानी है,
मेरी रूह भी वतन के
तिरंगे की दीवानी है।
खूब बहती है, अमन की गंगा बहने दो…
मत फैलाओ देश में दंगा रहने दो…
लाल हरे रंग में ना बाटो हमको…
मेरे छत पर एक तिरंगा रहने दो
Desh Ke Liye Shayari
आजादी को हम अपनी कभी मिटा सकते नहीं,
कटा दें सर मगर सामने किसी के झुका सकते नहीं।
चाहता हूँ कोई नेक काम हो जाए
मेरी हर साँस देश के नाम हो जाए !
जिन्दगी जब तुझे समझा,
मौत फिर क्या चीज है,
ऐ वतन तू ही बता
तुझसे बङी क्या चीज है।
दिल को छू जाने वाली शायरी फेसबुक
ना पूछो ज़माने से कि क्या हमारी कहानी है
हमारी पहचान तो बस इतनी है
कि हम सब हिन्दुस्तानी हैं।
जो न खोला अबतक वो खून नहीं पानी है,
जो न आये काम देश के वो बेकार जवानी है।।।
इश्क तो करता है हर कोई,
महबूब पर मरता है हर कोई,
कभी वतन को महबूब बना कर देखो,
फिर तुझ पर मरेगा हर कोई।
दिल को छूने वाली शायरी हिंदी में
देशभक्तों से ही देश की शान है
देशभक्तों से ही देश का मान है
हम उस देश के फूल हैं यारों
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है।
मत पूछ जामने से की क्या मेरी कहानी है,
बस यही है मेरी पहचान की हूँ हिंदुस्तानी है।
मैं मुल्क की हिफाजत करूँगा
ये मुल्क मेरी जान है
इसकी रक्षा के लिए
मेरा दिल और जां कुर्बान है !!
अनेकता में एकता ही इस देश की शान है,
इसीलिए मेरा भारत महान है