Sad Zindagi Shayari दोस्तों आज हमलोग इसमें Sad Zindagi Shayari in Hindi से related कुछ महत्वपूर्ण उदास जिंदगी शायरी से सम्बंदित शायरी आपके लिए लाये हैं। ज़िन्दगी ऐसा रंगमंच है, जहाँ हर व्यक्ति अपना किरदार निभाता है। अपने टूटे हुए दिल या अपनी असफलता और परेशानियों को दर्शाने के लिए Sad Zindagi Shayari का इस्तेमाल किया जाता हैं। दोस्तो लोगो की छोटी और बुनियादी बातो को नजर अंदाज करके आपको जिंदगी में अपने लक्ष्य की तरफ लगातार आगे बढ़ते रहना चाहिए।
इसे ही अपनी सचाई मानने लगता है। फिर ज़िन्दगी को अपना मानना ही कारण बनता है। उसके जीवन में आने वाले सुखो और दुखो का। तो दोस्तो आज की ब्लॉग पोस्ट में हम आपके साथ Zindagi Dard Bhari Shayari से सम्बंधित , Sad Zindagi Shayari, Sad Zindagi Shayari in Hindi, उदास जिंदगी शायरी, Zindagi Sad Shayari, ज़िन्दगी सैड शायरी, Sad Zindagi Shayari 2 line, Sad Zindagi Dard Bhari Shayari है।
Sad Zindagi Shayari
उम्मीद मत छोड़ना ए जिंदगी
कल का दिन आज से बेहतर होगा
जब नादान थे तो जिंदगी के मजे लेते थे,
समझदार हुये तो जिंदगी मजे ले रही है !
सोचा ना था ज़िन्दगी में
ऐसे भी फ़साने होंगे
रोना भी ज़रूरी होगा और
आंसू भी चुहुपाने होंगे।
Sad Zindagi Shayari in Hindi
गैरों से क्या गिला करें,
अपने ही गम के आँसू दे गए
दिल तो अब भी रोता है मेरा,
बस इन आखों के आंसू जम गए।
यहाँ सब कुछ बिकता है दोस्तों,
रहना जरा संभाल के,
बेचने वाले हवा भी बेच देते है,
गुब्बारों में डाल के !
ये दुनिया एक रंगमंच है,
अपने किरदार को समझे फिर आगे की और निकलें।
उदास जिंदगी शायरी
मैंने ज़िन्दगी से पोछा सबको इतना दर्द क्यू देती देती है
ज़िन्दगी ने हस कर जवाब दिया में तो सबको
खुसी ही देती हूँ पर एक की खुसी दुसरे का दर्द बन जाती
हर ख्वाब और हर ख्वाहिशें पूरी नहीं होती,
हर किसी के ज़िंदगी में आप जरुरी नहीं होते
जिंदगी की राहों में जब कोई मोड़ आता है,
दिल के अंदर एक अजीब सी बेचैनी छा जाती है।
Sad Zindagi Shayari Images in Hindi
जा जाकर भी वो लौट आती है ,
ये उस बेवफा की याद है
जो दिन-रात सताती है।
शब्दों को संभालना चाहिए,
शब्दों में बड़ी जान होती है,
इसी से ही तो इंसान से इंसान कि पहचान होती है.
कल की बात क्यों करे अगर आज सुहाना है,हसना है और हसाना है जिंदगी का यही फसाना है !
Zindagi Sad Shayari
छोटी सी जिंदगी है अरमान बहुत है,
हमदर्द नहीं कोई इंसान बहुत है,
दिल का दर्द सुनाए तो किसको,
जो दिल के करीब है, वो अनजान बहुत है।
यूँ ज़िन्दगी में ऐसा ही क्यों होता है
जिससे हम बहुत प्यार करते है
ज़िन्दगी उसे हमसे बहुत दूर कर देती है
ज़िन्दगी सैड शायरी
ज़िन्दगी की किताब में इतनी गलतियाँ ना करो
के पैन्सील से पहले रबड़ खत्म हो जाये
और तौबा करने से पहले ज़िन्दगी खत्म हो जाये
इस दुनिया में अगर किसी से
उम्मीद रखना है तो सिर्फ अपने आप से रखो।
इस जमाने में खुद की
मर्जी से जीने के लिए भी
ना जाने कितने लोगो
को अर्जी देनी पड़ती है.!!
Sad Zindagi Shayari 2 line
बडी चालाक होती है ये जिंदगी हमारी,
रोज नया कल देकर उम्र छीनती रहती है.!!
झुकना वहा चाहिए जहा आपकी ज़रूरत हो ,
ना की वहा जहा आपकी औकात दिखाई जाए।
मुझे ज़िन्दगी का इतना तजुर्बा तो नही
पर सुना है सादगी में लोग जीने नही देते
Sad Zindagi Dard Bhari Shayari
अजीब तरह से गुजर गयी मेरी भी ज़िन्दगी,
सोचा कुछ, किया कुछ, हुआ कुछ, मिला कुछ।
जिंदगी में खुश रहने का सबसे
अच्छा तरीका उम्मीद रब से
रखो सब से नहीं.
ज़िन्दगी का मामला भी अजीब है,
साहब ठोकर देकर संभालना सिखाया !
Sad Zindagi Shayari 2 lines
बड़े होंगे तो जिएंगे जिंदगी अपने हिसाब से,
बचपन के इस ख्याल पर अब बहुत हंसी आती है.
जो सपने सजाए थे हमने एक पल में टूट गए,
जो थे मज़बूत रिश्ते, बड़ी ख़ामोशी से बिखर गए।
एक उम्र बीत चली हैं, तुझे चाहते हुए,
तू आज भी बेखबर हैं, कल की तरह
ज़िन्दगी सैड शायरी हिंदी 2 line
जब से वक्त बेचना छोड़ दिया,
अपने आप ज्यादा लगने लगा हूँ।
अब ना ही वो पहले सी जिंदगी रही
दोस्तो ओर ना ही वो पहले जैसे शौक..!!
नज़रों से दूर सही दिल के बहुत पास है तू,
बिखरी हुई इस ज़िन्दगी में मेरे जीने की आस है तू।
Sad Zindagi Shayari in Hindi 2 line
कौन कहता है कि आंसुओं में वजन नहीं होता,
जब छलक जाते हैं तो मन हल्का हो जाता है।
ये जिंदगी बहुत बेताब थे हम रिश्ते बनाने को
जब बन गये तो अपनो के शौक बदल गये..!!
खुशियां हमारे पास कहां ठहरी ए जिंदगी
बाहर कभी हंसे भी तो घर पर आकर रो पड़े..!!
Sad Shayari Zindagi ke Upar
वक़्त के एक तमाचे की देर है साहेब
मेरी फकीरी भी किया तेरी अमेरि भी किया
कुछ रिश्ते आजकल
उस रास्ते पर जा रहे हैं,
न साथ छोड़ रहे हैं,
और न ही साथ निभा पा रहे हैं…
जिसने चुनौतियों को
अपना दोस्त बना लिया
उसने ही लाइफ को
आसान बना लिया.!!