Best 75+ Success Motivational Shayari in Hindi | सक्सेस मोटिवेशनल शायरी

Success Motivational Shayari in Hindi हर किसी के जिंदगी में कुछ न कुछ दुख तकलीफ परेसानी अपनी सफलता को लेकर सभी के मन में रहता है। हमेशा की आज इसी परेशानी को दूर करने के सभी के Success मोटिवेशनल शायरी है यह पोस्ट हम सभी के लिए Shayari For Success In Hindi जो लाइफ में कुछ करना है आगे बढ़ने में तकलीफ होती है तो ये Motivational Shayari आपको मदद करेगी उस निराशा से निकलने में। इस पोस्ट में Success Motivational Shayari से संबंधित जैसे कि Success Motivational Shayari in Hindi for Students और Life success Motivational Shayari है|

 

Success Motivational Shayari

ना थके है अभी पैर,

ना ही हिम्मत हारी है हौंसला है

जिंदगी में कुछ कर दिखाने का

इसलिए तो सफर जारी है ।

 

जिसने कांटों भरी राहों

में भी चलना सीखा है

उसने ही जमाने के

तानों से खुद को सींचा है.!!

 

Success Motivational Shayari

 

जो मेहनत पे भरोसा करते हैं,

वो किस्मत की बात कभी नही करते।

अपने संघर्ष करने की क्षमता को

बढ़ाओ, सफलता मिलना तय है

चलना है तब-तक, जब-तक मंजिल ना मिल जाएं,

चाहे आंधी आएं या तूफान आएं।

 

याद रखना जब भी कोई बड़ा फेलियर
आता है तो कोई बड़ी सक्सेस जरूर
आती है।

Success Motivational Shayari in Hindi

 

जीतेंगे हम ये वादा करो

कोशिश हमेशा ज्यादा करो

किस्मत भी रूठे पर हिम्मत ना टूटे

मज़बूत इतना इरादा करो…

 

मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है,

हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है,

डरने वालों को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में,

लड़ने वालों के कदमों में जहान होता है।

 

जो पानी से नहाते हैं वो लिबाज बदलते हैं,

जो पसीने से नहाते हैं वो इतिहास बलते हैं।

 

क्यों डरे कि ज़िन्दगी में क्या होगा

हर वक्त क्यों सोचे कि क्या होगा

बढ़ते रहे बस मंजिलो की ओर

हमें कुछ मिले या ना मिले तजुर्बा तो नया होगा

“सफल होने के लिए सबसे अच्छा नहीं,

बल्कि अपने आप से सच्चा होना बहुत ज़रूरी है II”

Success मोटिवेशनल शायरी in Hindi

 

मोहताज नहीं हम किस्मत के ,

मेहनत इतना करेंगे कि किस्मत भी हार मान जाएगी ।

 

Success मोटिवेशनल शायरी in Hindi

 

खुल जाएंगे सभी रास्ते रुकावटों से लड़ तो सही,

सब होगा हासिल तू जिद्द पर अड़ तो सही।

इतनी देर भी मत कर देना की सपने केवल

सपने ही रह जाएं और उम्र निकल जाए.

जिसने संघर्ष को अपना साथी बना लिया

उसने ही इस दुनिया में

खुद को काबिल बना लिया.!!

 

परिंदों को मंज़िल मिलेगी यक़ीनन

ये फैले हुए उनके पर बोलते हैं

अक्सर वो लोग खामोश रहते हैं

ज़माने में जिनके हुनर बोलते हैं।

जिस दिन आपने ये सीख लिया की सीखते कैसे है,

फिर आप कुछ भी जीत सकते है 

सक्सेस मोटिवेशनल शायरी इन हिंदी

 

जीवन में संघर्ष आए तो घबराना नहीं

क्योंकि यह जिंदगी भी उसी के साथ खेलते हैं

मेरे दोस्त जो खिलाड़ी लाजवाब होता है ।

“अपने आप पर काम करना शुरू करो

बांकी सब कुछ खुद ब खुद हो जाएगा 

बदल जाओ वक्त के साथ

या फिर वक़्त बदलना सीखो

 

मजबूरियों को मत कोसो

हर हाल में चलना सीखो

दिखावे की कोशिश कभी मत करना

मेरे दोस्त जब Perfect हो जाओगे

खुद ही नजर आ जाओगे ।

“अगर तुम चलने के लिए तैयार हो

तो मंजिल तुम्हारे सामने

झुकने के लिए तैयार हो जायेगी।”

इस जमीन पर बैठकर तू क्यों
आसमान देखता है,
अपने पंखों को खोल
यह जमाना तो सिर्फ उड़ान देखता है।

Success Motivational Shayari in Hindi for Students

 

अपने हौसले बुलंद कर,
मंज़िल तेरे बहुत करीब है,
बस आगे बड़ता जा,
यह मंज़िल ही तेरा नसीब है।

 

यूँ ज़मीन पर बैठकर क्यों आसमान देखता है
पंखो को खोल ज़माना सिर्फ उड़ान देखता है

 

जो गिर कर भी दोबारा खड़ा होगा
उसी का विजन जमाने में बड़ा होगा.!!

 

समझदारी से हर दिन लिए गए छोटे छोटे

एक्शन आपको कब सफलता तक पहुंचा

देंगे आपको पता भी नहीं चलेगा।

 

तब तक अपने काम पर काम करें

जब तक की आप सफल नहीं हो जाते 

Success Motivational Shayari for Students

 

आज रांस्ता बना लिया है तो कल मंजिल भी मिल जाएगी,

हौसलों से भरी यह कोशिश एक दिन जरूर रंग लाएगी।

 

बिना मेहनत के कुछ नहीं मिलता

दोस्तों कुदरत चिड़िया को खाना

जरूर देता है, लेकिन घोसले में नहीं।

 

आपका वही मिलता है जिस पर

आपका फोकस होता है तो उसी पर

फोकस करो जो आपको चाहिए।

 

जिसने अपने विवेक

का सही इस्तेमाल किया

उसी ने सफलता का

मुकाम हासिल किया.!!

 

Shayari For Success In Hindi

 

कभी यह मत सोचो कि आप अकेले हो

बल्कि यह सोचो की आप अकेले ही काफी हो .

 

सीढ़ियां उन्हें मुबारक हों,
जिन्हें सिर्फ छत तक जाना है,
मेरी मंज़िल तो आसमान है,
रास्ता मुझे खुद बनाना है।

 

चल यार एक नई शुरुआत करते है
जो उम्मीद जमाने से की थी
वो अब खुद से करते है.!!

 

सपने उनके सच होते हैं,

जिनके सपनों में जान होती है,

पँखो से कुछ नहीं होता,

हौंसलो से उड़ान होती है।

Life Success Motivational Shayari

 

अपनी जमीन अपना नया आसमान पैदा कर

मांगने से जिंदगी कब मिली है ऐ दोस्त

खुद ही अपना नया इतिहास पैदा कर।

 

काम करो ऐसा कि एक पहचान बन जाए,

हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाए,

यहां जिंदगी तो हर कोई काट लेता है,

जिंदगी जियो इस कदर कि मिसाल बन जाए।

 

जो लोग फ़कीरी मिजाज रखते हैं,

वो ठोकर में ताज रखते हैं,

जिनको कल की फ़िक्र नहीं,

वो मुटठी में आज रखते हैं

 

Hindi Shayari on Success

 

तुम्हारी काबिलियत का सबूततुम्हारी मेहनत है।

आराम हराम है’ का

स्लोगन याद करने से कुछ नहीं होगा,

सच में आराम को हराम समझना होगा।

 

उठो तो ऐसे उठो कि

फक्र हो बुलंदी को,

झुको तो ऐसे झुको

बंदगी भी नाज करे।

 

आंखों में नींद बहुत है पर सोना नहीं है

यही वक्त है कुछ करने का

मेरे दोस्त इसे खोना नहीं है ।

 

यूँ ज़मीन पर बैठकर क्यों आसमान देखता है

पंखो को खोल ज़माना सिर्फ उड़ान देखता है

 

Shayari on Success in Hindi

 

बेहतर से बेहतर कि तलाश करो,

मिल जाये नदी तो समंदर कि तलाश करो,

टूट जाता है शीशा पत्थर कि चोट से,

टूट जाये पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो।

 

 

जब तक तोड़ेंगे नहीं तब तक
छोड़ेंगे नहीं बहुतै बड़ा दंगल
चलेगा रे तुहार हमार।।

 

जिसने अंधेरे में भी खुद को जगाये रखा है
उसी ने सक्सेस को दिल से लगाये रखा है.!!

 

कई लोग मुझको गिराने मे लगे हैं,
सरे आम चिराग बुझाने मे लगे हैं,
उन से कह दो क़तरा नही मैं? समुंद्र हूँ,
डूब गये वो ख़ुद जो डुबाने मे लगे हैं।।

 

ना पूछो कि मेरी मंजिल कहाँ है

अभी तो सफर का इरादा किया है,

ना हारूंगा हौंसला उम्र भर

ये मैंने किसी से नहीं खुद से वादा किया है।

Motivational Success Shayari

 

रोग अगर इश्क़ का होगा तो बर्बाद
कर देगा और अगर किताबों का होगा
तो आबाद कर देगा .

 

जुनून होना चाहिए मंजिल को हासिल
करने के लिए वरना सपने तो सभी
देखते है दूसरो को बताने के लिए.!!

 

जो हो गया उसे सोचा नहीं करते,
जो मिल गया उसे खोया नहीं करते,
हासिल उन्हे होती है सफलता,
जो वक्त और हालात पर रोया नहीं करते।

लाखों ठोकरों के बाद भी संभलता रहूँगा,
गिरकर फिर से उठूगा और चलता रहूँगा.

Motivational Success Shayari in Hindi

 

मंजिल उन्हीं को मिलती है
जिनके सपनो में ज्ञान होता है
पंख से कुछ नहीं होता
हौसलों से उड़ान होती है।

 

ज़िन्दगी का एक उसूल रखना,

मेहनत की रोटी खाने की आदत डाल लेना।

 

सपने और लक्ष्य में एक ही अंतर है,
सपने के लिए बिना मेहनत की नींद चाहिए
और लक्ष्य के लिए बिना नींद की मेहनत।

जुनून है कि सारी हदे पार करके

अपना मुकाम हासिल करना है और

अपनो के लिए खुद कि जवानी कुर्बान करनी है।

 

यूँ ही नहीं मिलती रही को मंजिल

एक जुनून सा दिल में जगाना होता है

पूछा चिड़िया से कैसे बनाया आशियाना

तो बोली भरनी पड़ती है उड़ान बार-बार

तिनका तिनका उठाना होता है

 

Motivational Shayari for Success

 

चार कदम चलकर ही थक जाता है,

और पंहुचना शीर्ष तक चाहता है,

तुझे धूल में पैरों को मलना होगा,

जो पानी है सफलता तो चलना होगा।

 

संकट के समय भी यदि आप में धैर्य,

सब्र है तो समझ जाना अपने सपने को

पूरा करने की और जीवन की, आधी

लड़ाई आपने जीत ली है ।

 

जो परिश्रम करने से नही घबराता है वो
जिंदगी में कुछ भी हासिल कर सकता है..!!

 

हर सपने को अपनी सांसों में रखो,
हर मंजिल को अपनी बाहों में रखो,
हर जीत आपकी है ए दोस्त,
बस अपने लक्ष्य को अपनी निगाहों में रखो !!

Success Shayari motivational

 

दुनिया का हर शौक पाला नहीं जाता,

कांच के खिलोनो को हवा में उछाला नहीं जाता

मेहनत करने से मुश्किलें हो जाती है आसान

क्यूंकि हर काम तकदीर पे टाला नहीं जाता

 

बिना संघर्ष के कोई महान नहीं बनता,
पत्थर पर जबतक चोट ना पड़े,
तब तक पत्थर भी भगवान नहीं बनता।

 

अकेले चलने का साहस रखो जनाब
कामयाबी एक दिन आपके कदमो में होगी..!

सोचने से कहां मिलते हैं तमन्नाओं के शहर
चलना भी जरूरी है मंजिल पाने के लिए

 

Motivational Success Shayari Success मोटिवेशनल शायरी in Hindi’  shayari on success in hindi‘ ,motivational success shayari’  सक्सेस मोटिवेशनल शायरी इन हिंदी

 

Leave a comment

https://crowsnestweymouth.com/

situs idn poker

idn poker online

bonus new member

spaceman slot

mahjong slot

mahjong slot

slot vietnam

slot thailand

slot777

rtp slot

joker123

slot bet 100

slot thailand

slot kamboja

https://portal.udomsaccos.co.tz/

https://beachesplumbing.com.au/