Success Shayari जो कि सफलता या उद्देश्य को प्राप्त करने और पूरा करने की स्थिति में Hindi Shayari on Success पर है। आगे बढ़ने में तकलीफ होती है तो ये सफलता शायरी आपको मदद करेगी उस निराशा से निकलने के लिए Success Shayari 2023 ले कर आये हैं आप अगर इस पोस्ट पर आये हैं तो ज़रूर आपको आपके जीवन में बहुत कुछ बड़ा करना है आप भी अपने जीवन में मेहनत कर रहे है Success Shayari 2 lines जरूर आपको सपने को पूरा करने के लिए तो आपके सपने पुरे करने के लिए Success business shayari और success study shayari है success shayari in hindi हमेशा मोटीवेट रखने के लिए यह मोटिवेशनल शायरी successful shayari in hindi आपके लिए लाये हैं।
Success Shayari
मंज़िल तो मिल ही जाएगी भटक कर ही सही,
गुमराह तो वो हैं जो घर से निकले ही नहीं।
कामयाब होने के लिए मेहनत चाहिए
किस्मत तो जुए में आजमाई जाती है
बदल जाओ वक्त के साथ
या फिर वक़्त बदलना सीखो
मजबूरियों को मत कोसो
हर हाल में चलना सीखो
Successful Shayari
लगातार प्रयासरत रहने से ही सफलता मिलती है
रुका हुआ तो पानी भी बदबू मारने लगता है ।
तुम उम्मीदों से भरे रहो ,
ज़िंदगी खुशियो से भरी रहेगी
लहरों को शांत देख कर ये न
समझना की समंदर में रवानी नहीं है.
जब भी उठेंगे तूफान बन के उठेंगे..
अभी उठने की ठानी नहीं है
Success Shayari in Hindi
तू रख यकीन बस अपने इरादों पर,
तेरी हार तेरे हौसलों से तो बड़ी नहीं होगी।
रास्ता कट भी जाता मंज़िल की चाह में,
फिर चाहे जितने भी हो कंकर कांटे राह में ।
तुम उम्मीदों से भरे रहो ,
ज़िंदगी खुशियो से भरी रहेगी
Successful Shayari in Hindi
एक दिशा में कदम बढ़ाओगे ,
तो रास्ता अपने आप नज़र आता रहेगा
याद रखना,
जो झुक सकता है
वो सारी दुनिया को झुका भी सकता है
तुम चलो तो सही ,
मंज़िल तो गले लगाने को तैयार बैठी है
Success Shayari 2 lines
आसमान में उड़ने वाले जरा ये खबर भी रख,
जन्नत पहुँचने का रास्ता मिट्टी से ही गुजरता है
इन्हीं ग़म की घटाओं से खुशी का चाँद निकलेगा,
अंधेरी रात के पर्दों में दिन की रौशनी भी होगी।
सफल होकर हमें दुनिया जानती है,
और असफल होकर हम दुनिया को जान जाते है ।
Hindi Shayari on Success
जो चलने का दम रखते है ,
उन्हें रुकने में मज़ा नहीं आता
ख्वाब टूटे है मगर हौंसले ज़िंदा है
हम वो है जहाँ मुश्किलें शर्मिंदा है
मेरी जिंदगी सुलगती आग है।
कभी जल गई कभी धुआं धुआं।
Success Shayari 2023
अगर बीता हुआ वक़्त आपको
परेशान कर रहा है तो यहीं समय है उसे
श्रदांजलि देने का
जो अपनी जिंदगी में कुछ पाना चाहते हैं,
वो समंदर में भी पत्थरों के पुल बना लेते हैं।
जिन के होठों पे हँसी पाँव में छाले होंगे,
वही लोग अपनी मंज़िल को पाने वाले होंगे।
Success Shayari in Hindi 2 lines
मज़बूत बनो चट्टान की तरह,
ताकि कोई हिला ना पाए,
कोई कोशिश भी करे हिलने की तो
उसकी ताकत काम पड़ जाये ।
जो सपनो को अपना मानते है ,
वो मेहनत से दगा नहीं करते
इंसान गमो में इतना अँधा हो जाता है ,
कि उसे आस पास बिखरी खुशिया दिखाई ही नहीं देती
Success Business Shayari
अच्छे व्यक्ति जरुर बनिए लेकिन
उसे साबित करने की
कोशिश कभी मत कीजिये !!
खुदी को कर बुलन्द इतना कि तकदीर से पहले
खुदा बंदे से खुद पूछे बता तेरी रजा क्या है।
खुशियों की धुन में जो मगन रहता है ,
उसे गमो का शोर मचाना सुनाई नहीं देता
Success Study Shayari
इत्र से कपड़ों को महकाना कोई बड़ी बात नहीं है,
मज़ा तो तब है जब आपके किरदार से खुशबू आये।
उम्र का मोड़ चाहे कोई भी हो,
बस धड़कनो में नशा ज़िन्दगी
जीने का होना चाहिए ।
वक़्त के साथ चलते रहने वाले को ,
पिछले वक़्त का पछतावा नहीं हुआ करता
Shayari on Success
तुझे बेहतर बनाने की कोशिश में
तुझे ही नहीं वक़्त दे पा रहे हम,
माफ करना ए-ज़िंदगी
तुझे ही नहीं जी पा रहे हम।
ज़िंदगी को अपनी देखते रहिये ,
यहाँ आपने देखना छोड़ा
वहा ज़माने की नज़र में आ जाएगी
एक बात सीखी है रंगो से,
अगर निखारना है, तो बिखरना जरुरी है
Success ki Shayari
जिन्दा रहो जब तक,
लोग कमियां ही निकालते हैं ,
मरने के बाद जाने कहाँ से
इतनी अच्छाइयां ढूंढ लाते हैं।
आप बेहतर से बेहतर हो जाओगे ,
ज़िंदगी बेहतरीन से बेहतरीन हो जाएगी
सफलता हमेशा अकेले में गले लगाती है,
लेकिन असफलता हमेशा
आपको सबके सामने तमाचा मारती है।
Success par Shayari
इतना मज़बूत बना लो
खुदको की मुश्किलों से फ़राज़ न पड़े,
इतनी तैयारी रखो खुदकी की
बुरा वक़्त भी बुरा ना लगे ।
सुना है तारीफों के पुल के नीचे,
मतलब की नदी बहती है।
आपके जीवन की Quality के लिए
केवल एक ही व्यक्ति जिम्मेदार है
वह व्यक्ति आप ही हैं !!
सफलता शायरी
पतझड़ हुए बिना पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते,
कठिनाई और संघर्ष सहे बिना अच्छे दिन नहीं आते।
ज़िंदगी हैरान करेगी ज़िंदगी परेशान करेगी ,
आज खाली है ज़िंदगी तो कल देखना खुशियों से भरेगी
उसने दर्द को अपनी ताकत बनाया है,
कुछ कर दिखाने का सपना खुली आँखों से सजाया है ।।
ज़िन्दगी में एक बात तो तय है
कि तय कुछ भी नहीं है।
Success Shayari Dp
किसी भी कार्य में
Expert बनने का एकमात्र तरीका हैं
हर दिन Practice करना
कौन कहता है की खुदा दिखाई नहीं देता,
एक वो ही तो दिखता है जब कोई दिखाई नहीं देता
चाहे ज़िंदगी उदास हो जाए ,
आप मुस्कराहट फिर भी ना जाए
चैन से रहने का हमको मशवरा मत दीजिये,
अब मजा देने लगी है ज़िन्दगी की मुश्किलें।
Success Himmat Shayari
अगर वक़्त बुरा हो तो मेहनत करना,
वक़्त अच्छा हो तो किसी की मदद करना
जब जेब में रुपये हो तो
दुनिया आपकी औकात देखती है,
और जब जेब में रुपये न हो
तो दुनिया अपनी औकात दिखाती है
तकदीर बदल जाती है जब
कोई मकसद हो वरना उम्र कट जाती है
तकदीर को इल्जाम देते देते
Success Shayari in Hindi हमेशा मोटीवेट रखने के लिए Success Shayari 2 lines यह सफलता शायरी Successful Shayari in Hindi आपके लिए लाये हैं।